बुध बनाएंगे पावरफुल षडाष्टक योग, 2026 में इन राशियों के शुरू हो सकते हैं अच्छे दिन
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध और अरुण ग्रह के षडाष्टक योग से मिथुन, कुंभ और मेष राशि वालों को 2026 में लाभ होगा। बुध वृश्चिक राशि में है और अरुण वृषभ में, जिससे यह योग बन रहा है। मिथुन राशि वालों को करियर में उन्नति, कुंभ को इच्छापूर्ति और मेष को भाग्य का साथ मिलेगा। इन राशियों को नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। यह विश्लेषण चंद्र राशि पर आधारित है।