दुर्लभ योग में बसंत पंचमी, जानें सरस्वती पूजा का मुहूर्त, पूजा विधि, सामग्री और आरती
बसंत पंचमी 2026 माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाएगी, जो ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है, पीले वस्त्र पहने जाते हैं और शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। पूजा का शुभ मुहूर्त 23 जनवरी को सुबह 7:15 से दोपहर 12:33 तक है। पूजा में मां सरस्वती की मूर्ति, पीले वस्त्र, फूल, भोग और मंत्रों का जाप किया जाता है।