‘मैंने मोदी के लिए चुनाव प्रचार किया, वो मेरा काम तमाम करने पर तुले हैं’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने 2014 और 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में मदद की, लेकिन अब मोदी उनकी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने दुख और गुस्से का इज़हार किया और कहा कि उन्होंने मोदी के लिए प्रचार किया था। ठाकरे ने भाजपा पर मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने का सपना देखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा शिवसेना को कागज़ों में खत्म कर सकती है, लेकिन ज़मीन पर नहीं।