क्यों नहीं हटाए गए इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा?
जज वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा जो नोटिस दिया गया था, उसमें जरूरी दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां नहीं लगाई गई थीं। नोटिस में तथ्यों की गंभीर गलतियां भी थीं। उदाहरण के लिए, दिल्ली स्थित जज वर्मा के घर में आग 14 मार्च 2025 को लगी थी, लेकिन नोटिस में कहा गया कि एक तीन सदस्यीय समिति ने 3 मार्च 2025 को ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया था, जो संभव ही नहीं है।