‘करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार’, पीएम मोदी के भाषण की पांच बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के मदुरंथकम में डीएमके सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने डीएमके पर भ्रष्टाचार, वंशवाद और जनता के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के लिए किए गए विकास कार्यों और बजट में वृद्धि का उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया, लेकिन राज्य सरकार पर ड्रग माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।