अंकिता भंडारी हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच, धामी सरकार ने की सिफारिश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अंकिता के माता-पिता की मांग और राज्य में उठे बवाल के बाद यह फैसला लिया गया। सरकार ने पहले ही एसआईटी गठित की थी और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी और किसी भी तथ्य को अनदेखा नहीं किया जाएगा। अंकिता को उन्होंने अपनी बहन और बेटी बताया।