‘परिवारवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया’, राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन पर बोले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया और अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण किया। उन्होंने सुशासन, गरीबी उन्मूलन और डिजिटल पहचान पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने वंचितों को प्राथमिकता दी और भाजपा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का विस्तार किया।