प्रयागराज: बसंत पंचमी पर उमड़ी भीड़, सुबह आठ बजे तक एक करोड़ से ज्यादा ने किया स्नान
बसंत पंचमी पर देशभर में सरस्वती पूजा और पवित्र स्नान का आयोजन हुआ। प्रयागराज में माघ मेले के दौरान, एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। पीले वस्त्र, दान और सरस्वती पूजा का महत्व रहा। मेला क्षेत्र को सात सेक्टर में बांटा गया है, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। डीएम ने बताया कि सभी घाटों पर स्नान सुचारू रूप से चल रहा है और ठंड कम होने से भीड़ बढ़ने की संभावना है।