SIR से नाराज ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से मांग की कि इन खामियों को तुरंत दूर किया जाए और प्रक्रिया में सुधार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो एसआईआर की यह प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा रूप में यह प्रक्रिया जारी रही, तो इससे भारी नुकसान होगा। बड़ी संख्या में लोगों का मताधिकार छीना जाएगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को गंभीर चोट पहुंचेगी।