मकर संक्रांति 14 जनवरी को, उसी दिन एकादशी, क्या इस बार बिना चावल की बनानी पड़ेगी खिचड़ी?
मकर संक्रांति 2026 को लेकर भ्रम है, लेकिन सौर गणना के अनुसार यह 14 जनवरी को ही मनाई जाएगी। इस दिन एकादशी होने से खिचड़ी को लेकर असमंजस है, क्योंकि एकादशी को चावल खाना वर्जित है। समाधान के तौर पर व्रत की खिचड़ी, दान करना, या 15 जनवरी को खिचड़ी पर्व मनाना शामिल है। पंडित ब्रजेंद्र मिश्र के अनुसार, 15 जनवरी को खिचड़ी मनाना शास्त्रसम्मत होगा क्योंकि उस दिन एकादशी की वर्जना समाप्त हो जाएगी।