आलंद में ‘वोट चोरी’: लिस्ट से नाम हटाने के लिए करीब 100 सिम कार्डों का किया गया इस्तेमाल
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग के मतदाता ऐप्स (जैसे कि NVSP, Voter Helpline App और Garuda) में ओटीपी के ज़रिए लॉगिन करने और कर्नाटक के आलंद इलाके के 254 मतदान केंद्रों से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था।