सुप्रीम कोर्ट के 34 जजों में मुस्लिम न्यायाधीश कितने? जानिए
ऐसे में यहां जानना यह भी जरूरी है कि आखिर इन कुल 34 जजों में मुस्लिम जजों की संख्या कितनी है। तो आपको बता दें कि सुप्रीम में एक मात्र एक मुस्लिम जज हैं। जिनका नाम जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (Justice Ahsanuddin Amanullah) है।