वोटर लिस्ट में नाम हटाने-जोड़ने में गड़बड़ी नहीं होगी, चुनाव आयोग ले आया ‘ई-साइन’ फीचर
चुनाव आयोग ने मतदाता पंजीकरण, नाम हटाने या सुधार के लिए ई-साइन सुविधा शुरू की है। अब आधार से जुड़े फोन नंबर से पहचान सत्यापित करना होगा। यह कदम राहुल गांधी के चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों के बाद आया है। नया फीचर ईसीआईनेट पोर्टल पर उपलब्ध है। पहले, बिना सत्यापन के फॉर्म जमा किए जा सकते थे। ई-साइन के लिए आधार ओटीपी की आवश्यकता होगी।