दिल्ली एनसीआर से हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां, एक्यूआई में सुधार के बाद लिया गया फैसला
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में सुधार के बाद, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, ग्रैप-1, 2 और 3 की पाबंदियां जारी रहेंगी, जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा। आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गति धीमी होने से एक्यूआई बढ़ने की संभावना है।