नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा ‘गैंग्स ऑफ गांधीनगर’ कर रही साजिश
राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। इसे लेकर पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गैंग्स ऑफ गांधीनगर' कहा और आरोप लगाया कि वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बता दें कि कोर्ट ने ED की शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला FIR पर आधारित नहीं था।