‘जब तक राजनीति रहेगी, जाति व्यवस्था बनी रहेगी’, जानिए ऐसा क्यों बोले पूर्व सीजेआई गवई
गवई ने कहा कि जहां तक भाजपा के प्रवक्ता का सवाल है, सिर्फ राजनीतिक पृष्ठभूमि होने से अयोग्यता नहीं हो सकती। मेरी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि है। मेरे पिता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता थे। वे कांग्रेस से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए थे। मुझे नहीं लगता कि मेरे 22 साल के न्यायिक करियर में मेरी राजनीतिक विचारधारा ने मेरे निर्णय लेने को प्रभावित किया है।