सांता क्लॉज को लेकर बनाए गए वीडियो से फंस गए आप नेता, पुलिस ने दर्ज कर ली एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने आप नेता सौरभ भारद्वाज और दो अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। आप नेताओं ने एयर पॉल्यूशन पर एक वीडियो बनाया था जिसमें सांता क्लॉज बेहोश होते दिख रहे थे। शिकायत में आरोप है कि इससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, क्योंकि सांता क्लॉज एक धार्मिक प्रतीक हैं। सौरभ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये उनका डराने-धमकाने का तरीका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।