करवा चौथ पर आपसे नहीं हटेंगी पति की निगाहें, इन ट्रेंडी मंगलसूत्र से खुद को दें रॉयल टच
करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस दिन सिर्फ व्रत और पूजा ही नहीं, बल्कि श्रृंगार भी अहम होते हैं। इस खास दिन पर अपने रॉयल लुक में निखार लाने के लिए ट्रेंडी मंगलसूत्र ट्राई कर सकती हैं।