ओवरथिंकिंग से नींद में हो रहा खलल? सोने से पहले अपनाएं ये तरीका
रात में कई लोग ओवरथिंकिंग से सही से सो नहीं पाते हैं। लगातार नींद न आने से शरीर और दिमाग दोनों थक जाते हैं। हालांकि, कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप रात में गहरी और आरामदायक नींद पा सकते हैं।