नवरात्रि से पहले मिनटों में ऐसे चमकाएं मंदिर, लकड़ी और मार्बल से हट जाएगी सारी गंदगी
मंदिर की सफाई समय-समय पर करनी जरूरी होती है। धूप बत्ती और दीपक के धुंए की वजह से मार्बल और लकड़ी के मंदिर में काले धब्बे पड़ने लगते हैं। कई बार साफ करने पर भी सही से साफ नहीं होते हैं।