निक्की बेला का नया प्यार, 20 साल छोटे फुटबॉलर को डेट कर रहीं 42 साल की WWE क्वीन?
WWE स्टार निक्की बेला और NFL खिलाड़ी कूपर डीजीन के बीच डेटिंग की अफवाहें हैं। दोनों को सार्वजनिक रूप से साथ देखा गया है, जिससे रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है। निक्की को कूपर की जर्सी पहने देखा गया है। हालांकि, दोनों ने अभी तक रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। TMZ के अनुसार, निक्की 2024 में तलाक के बाद अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं।