संघर्ष से ग्लोरी तक: प्लम्बर और बस कंडक्टर के खिलाड़ी बेटों की प्रेरणादायक कहानी
यह कहानी तमिलनाडु के भरत और राजेश की है, जो गरीबी से जूझते हुए बीच वॉलीबॉल में सफलता हासिल करते हैं। एक प्लम्बर और बस कंडक्टर के बेटे, दोनों ने खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता। उन्होंने साबित किया कि गरीबी प्रतिभा को नहीं रोक सकती। कड़ी मेहनत, परिवार के समर्थन और आपसी तालमेल से, उन्होंने एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।