क्रिकेट में अब खेल जैसा कुछ नहीं रहा, यह सब बिजनेस है, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने 6 अक्टूबर 2025 को कहा कि अब क्रिकेट सहित खेलों से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप करने का समय नहीं रहा। कोर्ट ने कहा कि क्रिकेट अब खेल नहीं, बल्कि व्यवसाय बन गया है। जबलपुर क्रिकेट संघ से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने वकीलों से पूछा कि कितने मामले हैं और कहा कि खेलों में हित जुड़े होने के कारण ऐसे मामले आते हैं। कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।