KIUG में उलटफेर: ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत को झटका, बीटेक छात्र का गोल्ड पर निशाना
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कई रोमांचक मुकाबले हुए। निशानेबाजी में सरबजोत सिंह को हराकर मुकेश नेलवल्ली ने स्वर्ण जीता, जबकि आशी चौकसी ने भी स्वर्ण जीता। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 30 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर है। जैन यूनिवर्सिटी तैराकी में 27 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसमें श्रीहरि नटराज ने 9 पदक जीते। भव्या सचदेवा 6 स्वर्ण पदकों के साथ सबसे सफल महिला खिलाड़ी हैं।