Exclusive: भारतीय घुड़सवारी महासंघ की मनमानी! बिना चयन ट्रायल चुनी टीम
केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) की लापरवाही से घुड़सवारों का भविष्य खतरे में है। बिना ट्रायल के ही 4 खिलाड़ियों और कोच का नाम विश्व कप क्वालिफायर के लिए भेज दिया गया, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निराश हैं। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है। महासंघ ने पहले ट्रायल की योजना बनाई, लेकिन बाद में रद्द कर दी और बिना ट्रायल के ही नाम भेज दिए।