एक घंटे भी नहीं टिका इशान का रिकॉर्ड, वैभव के कप्तान ने 32 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पहले ही दिन रिकॉर्ड बने। वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक बनाया, जिसे इशान किशन (33 गेंद) और सकीबुल गनी (32 गेंद) ने तोड़ा। सकीबुल ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया। बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन बनाए, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। बिहार के आयुष लोहारुका ने भी शतक बनाया।