बांग्लादेश की हेकड़ी निकल गई; ICC ने नहीं मानी भारत से वेन्यू बदलने की मांग
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बताया कि ICC भारत में टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा चिंताओं पर उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार है, लेकिन मैचों के स्थान बदलने की मांग स्वीकार नहीं की गई है। BCB ने ICC से मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था, जो भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव के कारण था। BCB ने कहा कि वह ICC के साथ 'रचनात्मक संवाद' जारी रखेगा।