शेफाली वर्मा को मिला ICC का पुरस्कार, विश्व कप फाइनल में बनी थीं POTM; किसे किया समर्पित
शेफाली वर्मा को आईसीसी ने नवंबर 2025 के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। उन्होंने महिला विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 87 रन बनाए और 2 विकेट लिए। चोटिल प्रतिका रावल की जगह उनके टीम में शामिल होने के बाद, शेफाली ने टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शेफाली ने यह पुरस्कार अपनी टीम, कोच, परिवार और समर्थकों को समर्पित किया है।