द्रविड़ की क्रिकेट विरासत जारी! छोटे बेटे ने 6 मैच में 48 चौके-छक्के के दम ठोके 459 रन
कर्नाटक क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है! राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय द्रविड़ को अंडर-16 में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, उन्होंने 459 रन बनाए। मयंक अग्रवाल को विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए सम्मानित किया गया। आर. स्मरण और केएल श्रीजीत को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला। श्रेयस गोपाल और वासुकी कौशिक को भी गेंदबाजी में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।