कर्नाटक ने 413 रन चेज कर दिलाई साउथ अफ्रीका की याद, ये हैं सबसे बड़े वनडे चेज
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन कई रिकॉर्ड बने। बिहार ने 574 रन बनाकर वनडे इतिहास का रिकॉर्ड बनाया। कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ 413 रन का लक्ष्य चेज करते हुए इतिहास रचा, जो इस टूर्नामेंट इतिहास में 400 से ऊपर का पहला सफल चेज है। मयंक अग्रवाल व देवदत्त पडिक्कल की शानदार बल्लेबाजी ने कर्नाटक को जीत दिलाई। कर्नाटक, दक्षिण अफ्रीका के बाद 400+ का लक्ष्य चेज करने वाली दूसरी टीम बनी।