भारत से हार के बाद पाकिस्तानी ओपनर पर ICC की गाज, महंगा पड़ा पिच पर बैट पटकना
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ICC ने फटकार लगाई और एक डिमेरिट अंक दिया। उन्होंने 81 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन पर आउट हो गया। अमीन ने आउट होने के बाद गुस्से में बल्ला पिच पर मारा, जो आचार संहिता का उल्लंघन था। उन्होंने सजा स्वीकार कर ली, जिसमें आधिकारिक फटकार और डिमेरिट अंक शामिल हैं।