‘आटा होगा तभी तो रोटी बनेगी, गौतम मेरा रिश्तेदार नहीं है’, भारत की हार पर अश्विन का तंज
भारत को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से टेस्ट में 408 रनों की शर्मनाक हार मिली, जिससे सीरीज 2-0 से हार गई। कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठे और उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने हार के लिए कोच को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को भी आत्म-चिंतन करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।