ईरान में 1979 में बड़े जन विद्रोह से हुआ था एक शासक का अंत, खुमैनी कैसे बने थे सुप्रीम लीडर?
ईरान में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, जो दो हफ़्तों से जारी हैं। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के खिलाफ नारे लगाए। 1979 की इस्लामिक क्रांति से तुलना की जा रही है। 1979 में पहलवी वंश के राजा का शासन था, जिन्होंने आधुनिकता लाने की कोशिश की, जिसका मौलानाओं ने विरोध किया। खुमैनी के नेतृत्व में विद्रोह हुआ, जिसके बाद राजा को देश छोड़ना पड़ा।