इस सप्ताह बदलेगी इन 5 राशियों की किस्मत, बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग, जानें साप्ताहिक राशिफल
12-18 जनवरी 2026 का साप्ताहिक राशिफल कई राशियों के लिए शुभ है, चतुर्ग्रही योग से कई राजयोग बन रहे हैं। मेष के लिए करियर में उन्नति, वृषभ को सावधानी, मिथुन के लिए रिश्ते मजबूत होंगे। कर्क के लिए विवाह शुभ, सिंह को उतार-चढ़ाव, कन्या के लिए करियर में सुधार होगा। तुला के लिए बदलाव, वृश्चिक को अस्थिरता का सामना करना पड़ेगा