दिनभर की टेंशन कर रही है परेशान? ये योगासन दूर करेंगे थकान और सुधरेगी नींद
आजकल की तनाव भरी जिंदगी में अनिद्रा एक आम समस्या बन गई है। योग एक प्राकृतिक उपाय है जो शरीर और मन को शांत करता है, जिससे गहरी नींद आती है। उत्तानासन, बालासन और वक्रासन जैसे योगासन अनिद्रा से राहत दिलाने में मदद करते हैं।