23 साल की उम्र में 170/110 Blood Pressure कितना हो सकता है खतरनाक? जानिए
उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) एक गंभीर समस्या है जो तनाव, खराब खानपान और जीवनशैली के कारण किसी भी उम्र में हो सकती है। 23 साल की उम्र में 170/110 mmHg बीपी खतरनाक है। यह दिल, किडनी और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। कम उम्र में हाई बीपी के कारण थायराइड असंतुलन, किडनी रोग, हार्मोनल समस्याएं, नींद की कमी, और तनाव हो सकते हैं।