दुबई में 28 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में 41 साल बाद भिड़ेंगे। यह मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि गर्व और सम्मान का भी है। भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि पाकिस्तान लड़खड़ाता हुआ पहुंचा है। भारत की निर्भरता अभिषेक शर्मा पर है, जबकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन गेंदबाजी निर्णायक हो सकती है।