सिंह इज़ ब्लिंग प्रभु देवा द्वारा निर्देशित और ग्रेज़िंग गोट पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक आगामी बॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, बिपाशा बसु, यो यो हनी सिंह, लारा दत्ता, एमी जैक्सन और अर्फी लाम्बा प्रमुख भूमिका निभायेंगे।
सिंह इज़ ब्लिंग फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका अक्षय कुमार, बिपाशा बसु, यो यो हनी सिंह, लाराप दत्ता, एमी जैक्सन के अलावा अर्फी लाम्बा हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2015 को रिलीज होने जा रही है।
फ़िल्म में जहां सभी पात्र दर्शकों के चेहरे पर हंसी लाने में कामयाबी हासिल करेंगे तो वहीं दूसरी मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा डांस लवर्स को तरह-तरह के स्टेप्स भी दर्शाएंगे।
यही वजह है कि फिल्म प्रमोशन के दौरान भी इस मौके पर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रभुदेवा स्टेज पर पंजाबी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक हूबहू सिंह इज किंग की तरह है, जिसमें वे सूट और पगड़ी लुक में दिखाई देंगे। वहीं एमी जैक्सन को डिजाइनर पंकज और निधि के आउटफिट में देखा जाएगा।