बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान अभिनीत फिल्म जज्बा 9 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में इरफान और ऐश्वर्या पहली बार एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म ‘जज्बा’ को सेंसर बोर्नेड की ओर से यू/ए प्रमाण पत्र मिल चुका है। फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में इरफान खान और ऐश के अलावा शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील के किरदार में दिखाई देंगी।
