Tanhaji Movie Review, Rating and Release : ये फिल्म उस तानाजी मालसुरे के जीवन से प्रेरित है जो सत्रहवीं सदी में शिवाजी के प्रमुख सहयोगी थे और जिन्होंने कोंढाणा के किले को जीतने के लिए जान की बाजी लगा दी थी। इस किले को सिंहगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। लड़ाई तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब के एक सिपहसालार उदयभान से हुई थी। युद्ध जीतने के बाद तब शिवाजी ने कहा था- `गढ़ तो आया पर सिंह चला गया’। स्कूली पुस्तकों मे भी यही पढाया जाता है।

फिल्म इतिहास पर आधारित है लेकिन कई जगहों पर कल्पना का सहारा लिया गया है। तानाजी की भूमिका अजय देवगन ने निभाई है और कोजोल ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई की। सैफ अली खान खलनायक उदयभान की भूमिका में हैं। फिल्म थ्री-डी में है और विजुअल इफैक्ट का काफी इस्तेमाल हुआ है। वीएफएक्स तकनीक का भी।`तानाजी द अनसंग वारियर’ एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है और इसके कुछ दृश्य बेहद रोचक है। खासकर ताना जी के नेतृत्व में मराठा सैनिकों के सिंहगढ़ के किले में गुप्त दरवाजों से इसमें घुसने वाले।

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छी हैं और एक्शन सिक्वेंस को जिस तरह दिखाया गया है वो रोमांच पैदा करते हैं। इसके कुछ गाने भी लोकप्रिय हो गए हैं। अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान की भूमिका भी दमदार है। सैफ एक ऐसे शांत मिजाज के पर क्रूर खलनायक के रूप में उभरे हैं जिसके पास किसी तरह की रहमदिली नहीं है। उनके किरदार की एक खासियत ये है कि को तलवार को सीधे यानी मूठ की तरह से बल्कि उल्टे नहीं पकड़ता है और दुश्मनों पर वार करता है।

हालांकि ताना जी की वीरता दिखाने के चक्कर में कुछ हास्यास्पद चीजें भी हो गई है। जैसे जब ये दिखाया गया है कि उदयभान जब शिवाजी के किले रायगढ़ पर तोप से आक्रमण करने का आदेश देता है तो ताना जी उसे रोकने का जोखम मोल लेता है और उसी चक्कर में उदयभान उसका एक बाजू काट लेता है।

निर्देशक जी, उस जमाने में तोप इतनी मारक क्षमता वाले नहीं होते थे कि कई किलोमीटर दूर के किले को ध्वस्त कर दे। मराठा सैनिकों को तो वीर दिखाओ लेकिन तोप को क्यों परमवीर दिखा रहे हों। तोप कोई मिसाइल तो नहीं था कि कई किलोमीटर दूर भी मार करे।

लेकिन बॉलीवुड में दर्शकों के बेवकूफ समझने का एक रिवाज रहा है और वो इस फिल्म में भी दिखता है। फिर बार बार मराठा- मराठा करने से फिल्म का प्रभाव भी सीमित होने का खतरा है। यानी उत्तर भारत में ये फिल्म की मांग को कुछ कम करेगा।

तानाजी -द अनसंग वारियर – थ्री डी
निर्देशन- ओम राउत
कलाकार- अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, पदमावती राव

रेटिंग-(3*)