Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review, Rating : जमाना बदल रहा है – ये बात अक्सर सुनने को मिलती है। और इसी के साथ ये भी सच है कि जब कोई इस तरह की बात करता है तो उसका लहजा शिकायती होता है। इस तरह के लोगों के लिए एक और फिल्म आई है – ‘ शुभ मंगल ज्यादा सावधान ‘। फिल्म का विषय है दो पुरुषों या यों कहें कि दो नौजवानों की प्रेमकथा। जरा सोचिए अभी तक जो लोग लड़के और लड़की की प्रेम कहानी के बारे में सुनकर जमाने का रोना रोने लगते थे उनका क्या होगा इस फिल्म को देखने के बाद ?
तो ये फिल्म समलैंगिकता पर है। वैसे समलैंगिकता भारत में गैर कानूनी नहीं रही। फिर भी इसे लेकर समाज में कई तरह की नकारात्मक धारणाएं हैं। समलैंगिकों का हमारे यहां काफी मज़ाक उड़ाया जाता है। उपहास भी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले आयुष्मान खुराना का बयान आ चुका है कि ये फिल्म समलैंगिकों के बारे में समाज का नजरिया बदलने के लिए बनाई गई है। पता नहीं ये फिल्म ऐसा कर पाएगी या नहीं। पर ‘विक्की डोनर’ फिल्म में आयुष्मान सामाजिक उपहास से संबंधित एक फिल्म में काम कर चुके हैं। इसलिए इस फिल्म को लेकर दुस्साहस करने के वे अधिकारी हैं।
‘ शुभ मंगल ज्यादा सावधान ‘ में आयुष्मान खुराना ने कार्तिक नाम के नौजवान की भूमिका निभाई है। कार्तिक का दिल अपने हमउम्र नौजवान साथी अमन ( जितेंद्र कुमार) पर आ जाता है। दोनों की जिंदगी मस्त चल रही है । पर तभी अमन की शादी एक लड़की से तय हो जाती है। ये तो दोनों के लिए झटका है। अमन के माता – पिता , जिनकी भूमिका नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाई है, चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी जल्द से जल्द हो जाए। लेकिन बेटा तो कुछ और चाहता है। अब क्या होगा? प्रेमी और प्रेमी जो चाहते हैं वो होगा या माता पिता जो चाहते है वो होगा?
शुभ मंगल ज्यादा सावधान समलैंगिकता दिखाने वाली फिल्म से अधिक सम लैंगिकता को कैसे लें या देखें, ये दिखाने वाली फिल्म है। पर क्या ये अपने मकसद में कामयाब होगी क्योंकि हमारे देश में अभी भी लड़कियों को स्कूल में ये शपथ दिलाई जा रही कि न प्रेम करना और न प्रेम विवाह। उस जमाने में ये फिल्म।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान ( २ और १/२ *)
निर्देशक – हितेश केवल्या
कलाकार – आयुष्मान खुराना , जितेंद्र कुमार , नीना गुप्ता, गजराज राव

