शानदार
निर्माता : अनुराग कश्यप, मधु मंटेना, विक्रमादित्य मोटवानी और करण जोहर
निदेशक : विकास बहल
कलाकार: शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज कपूर, सनाह कपूर, संजय कपूर, सुषमा सेठ, दिलजीत दोसांझ, अंजना सुखानी और करण जोहर
‘क्वीन’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक विकास बहल की रोमांस और कॉमेडी पर बेस्ड शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘शानदार’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। विकास बहल ने अपने गजब निर्देशन के जरिए ऑडियंस को कॉमेडी के साथ हंसाने का बेहतरीन प्रयास किया है।
फिल्म में आपको आलीशान बंगला दिखेगा। यहां माता जी बोले तो कमला जी का राज चलता है। पूरे घर में सभी कमला जी से डरते हैं। इसी बीच विपिन (पंकज कपूर) को एक अनाथ बच्ची आलिया (आलिया भट्ट) मिल जाती है, लेकिन वह घर में बगैर किसी की रजामंदी के उसे ले आता है।
विपिन आलिया को अपनी बेटी ईशा (सनाह कपूर) की तरह ही प्यार देता है। लेकिन आलिया को रात में नींद न आने की बीमारी होती है। अब जगजिंदर जोगिंदर (शाहिद कपूर) की एंट्री होती है, जो आलीशन महल में ईशा की शादी की सारी अरेंजमेंट हैंडल करता है। बता दें कि जगजिंदर जोगिंदर को भी आलिया की तरह ही रात में नींद न आने की बीमारी होती है।
PHOTOS: शाहिद-आलिया की फीकी ‘शानदार’, दर्शक कह रहे रायता फैल गया
इसी के साथ अब संजय कपूर अपनी शान-ओ-शौकत के खातिर अपने बेटे की शादी विपिन की बेटी ईशा से कराने के लिए राजी हो जाता है। ईशा बहुत मोटी होती है, जिसकी वजह से संजय का बेटा न चाहते हुए भी अपनी प्रॉपर्टी और कंपनी की डील के चलते उससे शादी करने के लिए हां कर देता है। इसी ट्विस्ट के साथ फिल्म में तरह-तरह के मोड़ आते हैं और कहानी आगे बढ़ती है।
अभिनय की अगर बात करें तो अभी-अभी शादी के बंधन में बंध चुके शाहिद कपूर ने फिल्म में वाकई शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं आलिया भट्ट की भी एक्टिंग काबिले-तारीफ है।
फिल्म में दिलचस्प रोल है अभिनेता पंकज कपूर का। बेटे और बेटी के साथ एक ही फिल्म में काम करने का उनका एक्सपिरियंस काफी अच्छा रहा।
संजय कपूर जहां अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे, वहीं सुषमा सेठ भी फिल्म में बाजी मारती दिखाई दीं। फिल्म में कुछ देर के लिए करण जोहर की भूमिका भी काफी लाजवाब है।
निर्देशक विकास बहल फिल्म में रोमांस और कॉमेडी के जरिए एक बार फिर ऑडियंस को लुभाने में कुछ हद तक ही सफल रह सके। कहानी थोड़ी फीकी पड़ गई लेकिन फिल्म का म्यूज़िक और स्टार कास्ट लोगों को सिनेमाघरों में ज़रूर खींच लाएगा।