‘मंटो’ फिल्म मशहूर लेखक असादत हसन मंटो की बायोपिक है। फिल्म में लेखक की जिंदगी की कठिनाईयों और उतार-चढ़ाव को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी की शुरूआत साल 1946 के बॉम्बे (अब मुंबई) से होती है जहां उर्दू शायर और राइटर सआदत हसन मंटो (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) अपनी पत्नी सफिया (रसिका दुग्गल) और बेटी निधि के साथ रहता है। मंटो का ख्याल हमेशा से ही सबसे जुड़ा है, जिसकी वजह से कभी उसकी फिल्म के प्रोड्यूसर (ऋषि कपूर) से जिरह हो जाती है तो कभी फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ बहस हो जाती है।

फिल्म डायरेक्टर नंदिता दास ने मंटो की जिंदगी में रियल और काल्पनिक समाज के बीच के अंतर को बड़े परदे पर बड़ी ही समझदारी और खूबसूरती से दिखाया है। मंटो की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए। उनकी लाइफ में सेंसरशिप का अहम रोल रहा था जिसका सामना उन्होंने जिंदगी भर किया। मंटो के द्वारा लिखे गए लेखों पर सेंसरशिप से लेकर अश्लीलता तक के केस दर्ज हुए। फिल्म में फिल्म में भारत-पाक विभाजन, बॉम्बे के लिए प्रेम और पुरूष प्रधान समाज वाली मानसिकता को भी दर्शकों के सामने एकदम अलग अंदाज में पेश किया गया है।

[bc_video video_id=”5836964878001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Batti Gul Meter Chalu Movie Review: बिजली समस्या पर आधारित है शाहिद और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म

स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में ‘मंटो’ का रोल नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अदा किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा ताहिर राज, रसिका दुग्गल, ऋषि कपूर, राजश्री देशपांडे, परेश रावल और जावेद अख्तर ने भी अहम किरदार अदा किये हैं। बता दें कि जिन लोग मंटो के बारे में पता है। उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आएगी। हालांकि जिन्हें उनके बारे में नहीं पता है, उनके लिए भी यह फिल्म एक सही बायोपिक के रूप में पेश किया गया है। एक्टिंग की बात करें तो सभी सितारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स मिले हैं। मंटो को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/