Toilet Ek Prem Katha Movie Review: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा शुक्रवार को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। जैसा कि ट्रेलर से पता लगता है कि फिल्म एक नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल छोड़कर चली जाती है क्योंकि उनके घर में टॉयलेट नहीं बना होगा। दुल्हन महिलाओं के खुले में शौच जाने के खिलाफ होती है। इसके बाद शुरू होती है यह कपल गांव और परिवार वालों के खिलाफ एक जंग छेड़ देते हैं और सरकार को मजबूरन वहां टॉयलेट बनवाना पड़ता है।

अक्षय कुमार की एक्टिंग: अक्षय कुमार हमेशा से नीरज पांडे की फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते आए हैं। चाहे ‘स्पेशल 26’ की बात करें या फिर ‘बेबी’ या ‘रुस्तम’ की, अक्षय किसी भी रोल को सजीव बना देते हैं। अक्षय लगभग अपनी ही उम्र का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी पत्नी की खातिर दूसरों से जंग लड़ता है।

भूमि का नया चेहरा: हिन्दी सिनेमा के लिए भूमि पेडनेकर का चेहरा फ्रेश है। उन्होंने 2015 में “दम लगा के हाइशा” में काम किया था। उन्होंने एक पारंपरिक पत्नी का किरदार निभाया है जो सिर ढंकने और खुले में शौच जाने जैसे पुरुष प्रधान समाज में व्याप्त रूढ़िवाद के खिलाफ है। यहां अक्षय कुमार के भाई का किरदार निभा रहे दिव्यांशु शर्मा का जिक्र भी किया जाना चाहिए। प्यार का पंचनामा जैसी फिल्म में काम कर चुके दिव्यांशु ने भी अच्छी एक्टिंग की है। अनुपम खेर को फिल्म में कम समय दिखाया गया है।

बोर करता है सेकेंड हाफ: फिल्म का पहला हाफ एकदम कसा हुआ और दमदार है। हालांकि दूसरे हाफ के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी उपदेशात्मक हो जाती है, हालांकि उसका अंदाजा इसलिए भी लगाया जा सकता है क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट ही ऐसा है। लेकिन कई जगहों पर यह दर्शकों को बोर भी कर सकता है। सेकेंड हाफ को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि M.S. Dhoni: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे ने यहां थोड़ा निराश किया है।

देखें या नहीं: कुल मिलाकर, फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। फिल्म देखने पर यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। इसमें आपको ‘toilet’ शब्द कई बार सुनने को मिलेगा।

फिल्म का नाम: टॉयलेट: एक प्रेम कथा
कास्ट: अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, साना खान, अनुपम खेर, सत्यजीत दुबे, सचिन खेडेकर, दिवियेन्दू शर्मा, शुभा खोटे
डायरेक्टर: श्री नारायण सिंह
समय: 2 घंटा 35 मिनट