Happy Bhag Jayegi movie cast: अभय देओल, जिमि शेरगिल, अली फजल, डायना पेंटी. मोमल शेख

Happy Bhag Jayegi movie director: मुद्दसर अजीज

क्या हो अगर एक लड़की सुबह उठे और अपने आप को पाकिस्तान में पाए? फिल्म हैप्पी भाग जाएगी आपको कुछ अच्छे हंसी के मौके दे सकती है। लेकिन जिन्हें एक खूबसूरत लड़की के अपने प्रिंस चार्मिंग की तलाश में भटकने का आइडिया पसंद नहीं आता उनके लिए पाकिस्तान के लाहौर की खूबसूरत लोकेशन्स फ्रेशनेस का काम कर सकती हैं।

फिल्म की शुरुआत ठीक है। अमृतसर की एक हिम्मतवाली लड़की जो गुड्डू (अली फजल) से प्यार करती है।लेकिन उसका प्यार पापा के ढूंढे हुए लोकल गुंडे बग्गा (जिमी शेरगिल) और अचानक से जिंदगी में आए बिलाल अहमद (अभय देओल) में बिखर जाता है।

शुरुआत ठीक से होने के बाद हम जल्द ही फिल्म की मजा सूख जाता है। लोग अपने लिए हंसने के मौके तलाशते नजर आएंगे। आपको हंसने के कुछ मौके जरूर मिलेंगे लेकिन ये भी काफी रुक-रुक कर मिलेंगे।

फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में है। जहां आपको कई कलरफुल कैरेक्टर्स उर्दू में अपना हाथ आजमाते नजर आएंगे। फिल्म में पीयूष मिश्रा एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। बिलाल यानी अभय देओल के पिता (जावेद शेख) चाहते हैं कि उनका बेटा पॉलिटिक्स ज्वाइन करे।

फिल्म एक अच्छी कॉमेडी फिल्म बन सकती थी। बीच-बीच में आने वाले पंच और अच्छे टच होने के बादजूद इसे कॉमेडी कैटेगरी में नहीं रखा जा सकता। फिल्म की कास्टिंग के समय कुछ गलत फैसले लिए गए। जैसे कि डायना पेंटी एक ‘पंजाबी पटाका’ के रोल में बिल्कुल फिट नहीं बैठतीं। अली फजल का काम एक थैंकलेस पार्ट है। जिमी शेरगिल को कुछ फनी लाइंस दी गई हैं लेकिन वो भी तनु वेड्स मनु का रिपीट ही लग रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जहां आप दोनों फिल्मों में समानता देख सकते हैं। अभय देओल को पर्दे पर देखकर अच्छा लगा। उनके साथ पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस मोमल शेख ने अच्छा काम किया है। फिल्म के ट्रायंगल के तीसरे एंगल को छूने की कोशिश की गई है लेकिन इसे पूरी तरह निभाया नहीं गया है। सोचने वाली बात है कि हमारी फिल्में कब बेहतर लिखी जाएंगी?