Fraud Saiyaan Movie Review: अरशद वारसी की फिल्म Fraud Saiyaan आज यानि 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। Fraud Saiyaan एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है। जैसा कि फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट पति की है। फिल्म में अरशद वारसी के अपोजिट सारा लॉरेन लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा सौरभ शुक्ला ने भी अहम रोल अदा किया है। फिल्म में एली अबराम का एक आइटम नंबर भी है। फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है।

Fraud Saiyaan फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि भोला प्रसाद त्रिपाठी (अरशद वारसी) नाम का एक शख्स पैसे कमाने के लिए महिलाओं को ही लूट का शिकार बनाता है। भोला पहले लड़की से इमोशनल बातें कर अपने जाल में फंसाता है, फिर शादी कर उसका सारा गहना और पैसा लेकर फरार हो जाता है। भोला ने इसी काम को अपना धंधा मान लिया है। भोला का उसूल है कि एक चुटकी सिंदूर भर से ही जिंदगी भर की नौकरी की टेंशन दूर हो जाती है। भोला सभी लड़कियों को एक ही अंगूठी (जिसे वह अपनी मां की आखिरी निशानी बताता है) से प्रपोज करता है।

कहानी में अहम मोड़ तब आता है जब भोला की पोल खुल जाती है क्योंकि उसकी दो बीवियों का आमना-सामना हो जाता है। इस दौरान आपके चेहरे पर हंसी जरूर आती है। बाकि पूरी फिल्म में अरशद वारसी की लोगों को हंसाने की कोशिश नाकामयाब साबित हुई है। फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में 1.5 स्टार्स दिए गए हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों से लोगों को गुदगुदाने वाले अरशद की फिल्म Fraud Saiyaan दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है।