Drama Malayalam Movie Review: डायरेक्टर रंजीत के निर्देशन में बनी फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्रामा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में लीड भूमिका में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर मोहनलाल हैं। करीब तीन साल के बाद रंजीत और मोहनलाल ड्रामा फिल्म को लेकर आए हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म दर्शकों का प्यार बटोरने में सफल हो सकती है। जैसा कि फिल्म का नाम है ड्रामा, ऐसे में कोई मोहनलाल की नई फिल्म ड्रामा से भरपूर है। माना जा रहा है कि ‘ड्रामा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
फिल्म में मोहनलाल का किरदार ह्यूमर्स भरा है। मोहनलाल फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर रिलीज के वक्त से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया था। फिल्म में मोहनलाल ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है। मोहनलाल दर्शकों को हंसाने में सफल हुए है। यही कारण है कि फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग भी तेजी से हो रही है। फिल्म को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है। फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स दिए गए हैं।
मोहनलाल और रंजीत की जोड़ी भी इंडस्ट्री में गजब की मानी जाती हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि जब यह दोनों कोई फिल्म एक साथ लेकर आते हैं तो फिल्म हिट ही होती है। ड्रामा एक्टर मोहनलाल और निर्देशक रंजीत की छठवीं फिल्म है। मोहनलाल ने रंजीत की फिल्म रावणप्रभु में पहली बार एक साथ काम किया था और यह फिल्म रंजीत की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा दोनों Chandrolsavam, Rock N Roll, Spirit, Loham जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

