मशहूर एक्टर राम चरण की मच अवेटेड फिल्म ध्रुवा फाइनली रिलीज हो गई है। इस फिल्म में राम चरण के साथ, रकुल प्रीत सिंह, अरविंद स्वामी और नवदीप सिंह भी हैं। यह तमिल की हिट फिल्म थानी ओरुवन का तेलुगु रीमेक है। जब से फिल्म के ट्रेलर रिलीज हुआ था। फैन्स में इस फिल्मक को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। लेकिन लोगों के मन में सवाल था कि यह फिल्म असल फिल्म के लेवल तक पहुंच पाएगी या नहीं? क्योंकि रीमेक बनाना काफी मुश्किल काम होता है। वो भी ऐसे में जब पिछली फिल्म को दर्शक अब तक ना भुला पाए हों।

फिल्म की कहानी दर्शकों पर पकड़ बनाने वाली है। इसे फास्ट पेस पर दिखाया गया है। रोमांच ऐसा है कि आप अपनी सीट पर अलर्ट बैठे फिल्म देखते रहेंगे। फिल्म का सेकेंड हाफ परफेक्टली खत्म किया गया है। जिसमें दर्शकों के लिए अच्छे सरप्राइज रखे गए हैं। आप कह सकते हैं कि चूहे बिल्ली की लड़ाई को इसमें बड़े ही परफेक्ट अंदाज में दिखाया गया है। डायरेक्टर ने फिल्म के मेन प्लॉट से ज्यादा छेड़-छाड़ नहीं की है। फिल्म के एक दो सीन आपको लंबे लग सकते हैं। लेकिन ये आपको ज्यादा देर तक याद नहीं रहेंगे। क्योंकि स्टोरी आपको हर बार आगे क्या होने वाला है सोचने में बिजी रखेगी। राम चरण फिल्म में एक पुलिस अफसर के रोल में हैं। एक सीन आता है जब उन्हें गुस्सा आता है। उस सीन में राम चरण के अंदर का एक्टर निकलकर दिख रहा है। फिल्म के नेगेटिव प्वाइंट की बात करें को रोमांटिक सीन थोड़ा बोर कर रहे हैं। लगता है जैसे रोमांस को जबर्दस्ती कहानी में फिट करने की कोशिश की गई है। पुलिस के रोल में राम चरण काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। लेकिन रोमांस पर आते ही सब कुछ अलग लगने लगता है। जैसे कि कहानी में इसकी जरूरत ही नहीं थी। अगर आपके अच्छी कहानी वाली फिल्में देखना पसंद है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं।