कई बार छोटी कही जाने वाले फिल्में हौसला और ताकत की खुराक बनकर आती हैं। खासकर बच्चों के लिए। `धनक’ एक ऐसी ही फिल्म है जिसमें छोटी उम्र के भाई और बहन के प्यार के दौरान आस्था और उम्मीद दिखती है। फिल्म में आठ साल का भाई छोटू (कृष छाबरिया) देख नहीं सकता। उससे दो साल बड़ी उसकी बहन परी (हेतल गाडा) संकल्प करती है वो अपने भाई की आंखों में रोशनी लाएगी भले उसके लिए शाहरुख खान से मिलना पड़े और उसके लिए पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़े। शाहरुख खान से मिलना क्यों? तो उसका जवाब ये है कि उसने एक पोस्टर में शाहरुख को नेत्रदान की अपील करते देखा है।

छोटू और परी राजस्थान के रहने वाले हैं। शाहरुख तक उनके पहुंचने का रास्ता लंबा है। वैसे परी को मालूम है कि शाहरुख खान फिल्म शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर में है। इसलिए जाना जैसलमेर ही है। इस रास्ते में कई अनहोनी सी घटनाएं होती हैं और कई तरह के लोग मिलते हैं। वे बड़े दिलचस्प भी हैं। क्या छोटू देख पाएगा? यही फिल्म का सस्पेंस है। फिल्म भाई और बहन के मासूम प्यार को दिखाती है और निर्देशक ने इसी बहाने इस बात को रेखांकित किया है कि निश्छल प्रेम की बड़ी अहमियत है।

निर्देशक- नागेश कुकुनूर
कलाकार- हेतल गाडा, कृष छाबरिया, विपिन शर्मा, विजय मौर्या, फ्लोरा सैनी