Bhoot Part One: The Haunted Ship Movie Review, Rating : अब तक हॉरर फिल्में भुतहा मकानों पर बनती रही हैं। पर जब भुतहा मकान हो सकता है तो भुतहा समुद्री जहाज भी हो सकता है। इस फिल्म में एक ऐसे ही भुतहा समुद्री जहाज की कहानी है। प्रचारित किया गया है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। बहरहाल फिल्म की कहानी ये है सी बर्ड नाम का एक जहाज समुद्र में आकर रुक गया है। वो पूरी तरह खाली है और रहस्यमय है।
पृथ्वी (विकी कौशल )नाम का एक पूर्व अधिकारी वहां जाता है और जांच पड़ताल करता है कि माजरा क्या है। पर जैसा कि हिंदी फिल्मों में हॉरर का मामला होता रहा है फिल्मी ही रहता है। यानी हॉरर कभी हमारे यहां प्रामाणिक नहीं लगता। भूत भी इसी तरह की कमजोर हॉरर फिल्म है और किसी भी स्तर पर वो रोमांच पैदा नहीं करती, जैसा इस तरह की फिल्मों से अपेक्षा होनी चाहिए। फिल्म में पृथ्वी की अपनी पर्सनल लाइफ भी है जिसमें उसकी पत्नी और बच्ची की कहानी है।
हालांकि ये हिस्सा अपने में जज्बाती है और दिल को छूता है। पर अगर इसे छोड़ दें तो ये फिल्म कई जगहों पर इतनी ढीली हो जाती कि कुछ जगहों पर हंसाती भी है। जी हां , हॉरर फिल्म में हास्य। दूसरे शब्दों में कहें तो बेमेल हो जाती है। हालांकि बतौर अभिनेता विकी कौशल फिल्म में कई जगहों पर काफी प्रभावशाली लगे हैं पर किसी फिल्म को दमदार बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। आशुतोष राणा ने आत्मा की पहचान करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई है।
भूत – द हॉन्टेड शिप, पार्ट वन (१ और १/२ *)
निर्देशक – भानु प्रताप सिंह
कलाकार – विकी कौशल, भूमि पेडणेकर, आशुतोष राणा